scorecardresearch
 

लिफ्ट के अंदर 12 साल के बच्चे को बेरहमी से पीटा, फिर दांत से हाथ पर काट लिया... CCTV में कैद हुई घटना

महाराष्ट्र के अंबरनाथ से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 12 साल के बच्चे को लिफ्ट में दरवाजा बंद करने को लेकर बुरी तरह पीटा गया. आरोपी ने बच्चे को थप्पड़ मारे, उसके हाथ पर दांत से काट लिया. सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना के बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
लिफ्ट में बच्चे को बेरहमी से पीटा. (Photo: Screengrab)
लिफ्ट में बच्चे को बेरहमी से पीटा. (Photo: Screengrab)

महाराष्ट्र के अंबरनाथ के पालेगांव इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इसको लेकर आसपास के लोगों में आक्रोश फैल गया. दरअसल, 12 साल के बच्चे के साथ लिफ्ट में एक व्यक्ति ने बेरहमी से मारपीट कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना 4 जुलाई की शाम की है, जब सोसायटी में रहने वाले एक शख्स का 12 साल का बेटा ट्यूशन से लौटकर लिफ्ट से अपने 14वीं मंजिल स्थित घर पर जा रहा था. जैसे ही लिफ्ट 9वीं मंजिल पर रुकी और दरवाजा खुला, बच्चे ने सामने किसी को न देखकर दरवाजा बंद कर दिया. इसी बात से नाराज 9वीं मंजिल पर रहने वाला कैलाश थवानी अचानक लिफ्ट में घुसा और बच्चे पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: युवक के घरवालों ने प्रेमिका से की मारपीट..., शादी की बात करने पहुंची थी झारखंड से बिहार

थवानी ने न सिर्फ बच्चे को बेरहमी से पीटा, बल्कि उसके हाथ पर दांत से काटने की भी कोशिश की. यह हमला तब तक नहीं रुका जब तक बच्चा ग्राउंड फ्लोर पर नहीं पहुंच गया. वहां भी आरोपी ने उसकी पिटाई जारी रखी, लेकिन समय रहते सोसायटी के सुरक्षा गार्ड और कुछ लोगों ने बच्चे को बचा लिया.

Advertisement

यह पूरी घटना हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके फुटेज वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए. शुरू में पुलिस ने केवल मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया था, लेकिन चार दिन बाद शिवाजी नगर थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया. आरोपी कैलाश थवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement