झारखंड के धनबाद में एक स्कूल में टीचर के रूप में कार्यरत एक युवती को प्यार में ऐसा धोखा मिला कि उसने सोचा भी नहीं होगा. छह साल से प्यार के सागर में अठखोले खा रही आफरीन नाम की युवती को उस वक्त गहरा सदमा पहुंचा जब वो धनबाद से चलकर निकाह की मांग को लेकर प्रेमी के घर बिहार में झाझा पहुंची. यहां प्रेमी के परिजनों ने उसके साथ जमकर मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गई. अब प्रेमिका आफरीन ने न्याय की गुहार को लेकर जमुई एसपी के दरवाजे पर दस्तक दी है.
झाझा के रेफरल अस्पताल में इलाज करा रही आफरीन के साथ न केवल उसके प्रेमी मो.सागर ने मारपीट की बल्कि उसके परिजनों ने भी अभद्र व्यवहार किया.आफरीन का आरोप है कि इस हमले में उसकी बाईं आंख के पास चोट आई है.
आफरीन ने बताया कि वह छह साल से सागर के साथ प्रेम संबंध में थी. जब उसने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो सागर ने उसे अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इस डर से आफरीन ने बीते 3 अप्रैल को झाझा थाना में शिकायत करने भी पहुंची थी लेकिन झाझा पुलिस ने इसे 'दो राज्यों का मामला' बताते हुए धनबाद में शिकायत करने को कहा था.
आफरीन ने स्थानीय मुखिया वाशिम अंसारी से भी संपर्क किया और उन्होंने समझौता करने की सलाह दी. फिर सागर के भाई ने 4 अप्रैल को फोन कर कहा कि वह सेटलमेंट करना चाहते हैं. सागर के शादी की झूठी खबर फैलाई गई, जबकि उसकी शादी अभी तय नहीं हुई है.
बुधवार को आफरीन अपने प्रेमी सागर के घर निकाह की बात करने गई थी. दोनों के बीच बहस हुई और गुस्से में आफरीन ने सागर को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद सागर ने दुकान का सामान फेंक दिया और उसके परिवार के लोगों ने आफरीन के साथ मारपीट की. आफरीन ने बताया कि सागर के चचेरे चाचा और भाई ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया, उसका दुपट्टा खींचा और लोहे की रॉड व वायर से उसे मारा भी.
आफरीन का कहना है कि वह एक निजी स्कूल में शिक्षिका है और सागर पूरी तरह बेरोजगार था. उसने सागर को करीब दो लाख रुपये से ऊपर की मदद भी की थी. गुरुवार को आफरीन ने जमुई के एसपी मदन कुमार आनंद से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाईं है. आनंद ने इस मामले को लेकर कहा कि मामले के संज्ञान में आने के बाद पीड़िता को महिला थाना में लिखित शिकायत करने को कहा गया है. पुलिस इस मामले में त्वरित और कड़ी कार्रवाई करेगी.