scorecardresearch
 

शराब पीकर घर पहुंचा बेटा... पिता से झगड़े के बाद लगा दी आग

महाराष्ट्र के अकोला में एक पुत्र ने अपने पिता को आग लगा दी. जिससे उसकी जलकर मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के अकोला जिले के बालापुर में एक दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसने बाप-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. दरअसल, यहां एक शराबी बेटे ने बीमार पिता को जिंदा जला दिया. मृतक पिता का नाम अजबराव इंगले है. वहीं, तीस साल के आरोपी बेटे का नाम आकाश इंगले है. जानकारी के मुताबिक बालापुर तालुका के धनेगांव का इंगले परिवार तीन छोटे बच्चों और बीमार पिता अजबराव के साथ मजदूरी के लिए बालापुर शहर के लोटनापुर में रहता है.

झगड़े के बाद लगाई आई

14 जुलाई की दोपहर आकाश शराब पीकर घर आया. इसी बीच उसका झगड़ा लकवे से ग्रस्त पिता से हो गया और गुस्से में आकर उसने बिस्तर में आग लगा दिया व खुद घर से बाहर भाग गया. वहीं, जिस वक्त उसने पिता को आग लगाया उस वक्त घर में कोई नहीं था. जिसके कारण अजबराव गंभीर रूप से झुलस गया. 

यह भी पढ़ें: बिहार के मोतिहारी में डबल मर्डर... शराब के नशे में चाकू से गोदकर पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट

मौके पर पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों ने इलाज के लिए अजबराव को अकोला जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज गिरफ्तार करके आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया का बुजुर्ग लकवाग्रस्त था और बिस्तर पर पड़ा रहता था. उसका बेटा आए दिन उससे झगड़ा करता था. वहीं, 14 जुलाई को भी उसने पिता से लड़ाई कर ली और आग लिया दिया. जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement