scorecardresearch
 

BJP मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार को जान से मारने की धमकी, आरोपी निकला 93 बम ब्लास्ट का आरोपी

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को एक ऐसी कॉल मिली, जिसमें मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार को जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने तुरंत मामले की जांच की और आरोपी को नशे की हालत में धर दबोचा. आरोपी से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

Advertisement
X
बीजेपी नेता आशीष शेलार (फाइल फोटो)
बीजेपी नेता आशीष शेलार (फाइल फोटो)

मुंबई बीजेपी (BJP) अध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelar) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) को एक शख्स ने कॉल कर कहा कि उसे बीजेपी नेता आशीष शेलार को मारने के लिए कहा गया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि कॉल 93 ब्लास्ट के एक आरोपी ने की थी, जो बाद में सरकारी गवाह बन गया था. यह पहली बार नहीं है जब आशीष शेलार को इस तरह की धमकी मिली हो, पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

नशे की हालत में की कॉल
बुधवार को रात 8 बजकर 58 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल रिसीव हुई, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा- 'हैलो, मुझे परवेज कुरैशी और जावेद कुरैशी दोनों ने विधायक आशीष शेलार को गोली मारकर हत्या करने के लिए कहा है. मुझे मदद की ज़रूरत है.' इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और फोन करने वाले का पता लगाया गया और जिसकी पहचान मंजूर अहमद महमूद कुरैशी (52) के रूप में हुई और वह नशे की हालत में मिला.

शराब के पैसे नहीं देने पर की कॉल
पूछताछ में कुरैशी ने कबूल किया कि उसने कॉल इसलिए की थी क्योंकि परवेज और जावेद ने उसकी शराब के पैसे नहीं दिए. निर्मल नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. आपको बता दें कि पिछले महीने भी आशीष शेलार को जान से मारने की धमकी मिली थी और उनके दफ्तर में मिले पत्र में कहा गया था कि उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे. इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement