महाराष्ट्र के नागपुर (Maharashtra Nagpur) में एक नाबालिग लड़की ने यूट्यूब (YouTube) देखकर अबार्शन (Abortion) करने की कोशिश की. इसके बाद लड़की की हालत बिगड़ गई तो उसके माता पिता उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे.
मिली जानकारी के मुताबिक लड़की की उम्र महज 17 वर्ष है, जबकि उसके प्रेमी की उम्र 27 वर्ष है. इसी बीच लड़की प्रेग्नेंट हो गई. डर के मारे उसने ये बात किसी को नहीं बताई और यूट्यूब में उसने अबॉर्शन के लिए तरीका खोजा. वहीं से देखकर उसने घर में चुपचाप कोई काढ़ा बनाकर पी लिया. लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पता चला कि वह गर्भवती है.
पुलिस ने लड़की के प्रेमी पर दर्ज किया केस
वहीं इस मामले को लेकर नागपुर के DCP लोहित मतानी ने कहा कि पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में 27 वर्षीय आरोपी सुनील माने के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. पुलिस सुनील माने की तलाश कर रही है. वहीं लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है.