scorecardresearch
 
Advertisement

शिकारियों ने Hira नाम के Tiger की खींची खाल, टूट गई Tiger Hira-Panna की Famous जोड़ी !

शिकारियों ने Hira नाम के Tiger की खींची खाल, टूट गई Tiger Hira-Panna की Famous जोड़ी !

टाइगर स्टेट (Tiger State) कहे जाने वाले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक टाइगर (Tiger) का शिकारियों ने शिकार किया है. दरअसल एक टाइगर (Tiger) का शव तालाब में तैरता हुआ मिला था, जानकारी के मुताबिक Panna से Tiger Satna पहुंच गया था पर उसके गले में Radio Collar लगा हुआ था, बावजूद इसके Forest Department उसकी Trasing नहीं कर पाया, हालांकि शक के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement