यूं तो चुनाव हमेशा नेताओं के लिए फायदे का सौदा माना गया है, लेकिन मध्य प्रदेश में OBC आरक्षण पर घिरी शिवराज सिंह की सरकार के कारण पंचायत चुनाव निरस्त हो गया है. चुनाव लड़ने के लिए जो नेता तैयार हुए थे उनकी हालत- खाया पिया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा बारह आना वाली हो गई है. आपको बता दें, मध्य प्रदेश में डेढ़ साल से पंचायत का चुनाव टल रहा है. मध्य प्रदेश का ये पंचायत चुनाव 6 जनवरी से 16 फरवरी के बीच तीन चरण में होना था. लेकिन निर्वाचन आयोग ने फिर से पंचायत चुनाव को निरस्त कर दिया है. चुनाव कैंसिल होने की वजह से अब खर्चों का उल्टा तीर प्रत्याशियों के ऊपर आ लगा है. देखें ये वीडियो.
Madhya Pradesh state election commission on Tuesday cancelled panchayat elections scheduled from January 6 to February 16. Due to cancellation of the election, candidates who took debt for the polls, are facing problem. Watch the video for more information.