बाइक, स्कूटर या कार खराब हो जाने पर धक्का लगाना तो आम बात है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि ट्रेन खराब हो जाने पर उसे धक्का लगाया जाये? ये सुनने में जितना पेचीदा लगता है, देखने में भी उतना ही अजीब है लेकिन एमपी में रेलवे ट्रैक पर ही जब ओवरहेड लाइन सुधारने वाली ट्रेन (टावर वैगन) में तकनीकी खराबी आयी तो रेल अधिकारियों ने दूसरे इंजन का इंतजार किये बगैर ही मजदूरों से उसे खिंचवाना शुरू कर दिया. मजदूरों ने धक्का लगा कर ट्रेन को मेन लाइन से हटाया और रेलवे ट्रैक क्लियर किया. देखें वीडियो.