कोरोना पूरे देश में रफ्तार पकड़ा हुआ है. कोरोना के मामले लगातार हर राज्य में बढ़ते जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में इंदौर-भोपाल तो कोरोना के हॉटस्पॉट बन गए हैं. बीते 24 घंटो में कोरोना के 124 मामले सामने आए हैं. आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है, जिसने सरकार को भी मुश्किल में डाल दिया है. एक दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हमीदिया अस्पताल में जा कर दौरा किया था क्योंकि बीते एक हफ्ते से लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. आधे से अधिक संक्रमित इंदौर में ही आ रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये रिपोर्ट.