आज यानि 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचे हैं. आजतक से खास बातचीत में सिंधिया ने कहा कि आज देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. दरअसल, 15 नवंबर को महान आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती है. आदिवासियों के महानायक बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर को 1875 को झारखंड के खूंटी जिले में आदिवासी परिवार में हुआ था. आदिवासियों के हितों के लिए अंग्रेजों से लोहा लेने वाले बिरसा मुंडा ने आदिवासियों में नई चेतना जगाने का भी काम किया था. देखें क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया.