scorecardresearch
 
Advertisement

BJP MP Janardan Mishra का करप्शन का फॉर्मूला- 15 लाख तक के भ्रष्टाचार की छूट

BJP MP Janardan Mishra का करप्शन का फॉर्मूला- 15 लाख तक के भ्रष्टाचार की छूट

शिवराज जी के मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की पार्टी के एक सांसद लोगों को भ्रष्टाचार का ज्ञान देते नजर आए. बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि सरपंच को महंगाई का खर्चा जोड़कर 15 लाख तक का भ्रष्टाचार करने देना चाहिए. बीजेपी सांसद से पहले बीएसपी की विधायक भी करप्शन को आटे में नमक जितना अपने हिसाब से सही बता चुकी हैं. जब सांसद ही सरपंचों के 15 लाख तक के भ्रष्टाचार पर आंख-कान बंद कर लेने की सलाह देते हैं. तो ऐसी ही सिस्टमैटिक छूट का फायदा उठाकर कोई भ्रष्टाचारी पीयूष जैन बन जाता है, जिसके घर से नोटों के जखीरे निकलते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In a video that went viral online, the BJP MP from Madhya Pradesh’s Rewa is heard saying, 'When people accuse a Sarpanch (village head) of corruption, I jokingly tell them that if corruption is up to Rs 15 lakh don’t come to me. Come only if it’s beyond Rs 15 lakh.' Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement