पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का गठबंधन औपचारिक तौर पर फाइनल हो गया है. अब भारतीय जनता पार्टी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए सोमवार को दिल्ली में अमित शाह के घर पर हुई बैठक में गठबंधन की औपचारिक घोषणा की गई. बैठक में सीट शेयरिंग पर भी फैसला हुआ है. सीटों के बटवारे को लेकर तीनों पार्टियों के दो-दो प्रतिनिधियों की एक टीम बनाई जाएगी. इसके बाद सीटें तय होंगी. इसके साथ ही बैठक में फैसला लिया गया कि तीनों दलों का एक संयुक्त मैनिफेस्टो बनेगा. देखें पंजाब दी गद्दी.