scorecardresearch
 

थम नहीं रहे तेजाबी हमले, मुरैना में महिला ने गंवाई जान, 3 परिजन भी हुए जख्‍मी

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक महिला तेजाबी हमले की भेंट चढ़ गई. महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि उसके परिवार के 3 लोग अब भी जख्‍मी हालत में अस्‍पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक महिला तेजाबी हमले की भेंट चढ़ गई. महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि उसके परिवार के 3 लोग अब भी जख्‍मी हालत में अस्‍पताल में भर्ती हैं.

मुरैना जिले के पोरसा तहसील में बीती रात हमलावर ने एक घर में घुसकर तेजाब से हमला कर दिया. इस हमले में शादीशुदा महिला को निशाना बनाया गया. परिवार के तीन और लोग इस हमले में घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि महिला के प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि, अभी तक उसकी गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है.

सुप्रीम कोर्ट चाहता है बने कठोर कानून
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में केंद्र सरकार को लताड़ लगाते हुए कहा था कि वह तेजाब के हमलों को रोकने के प्रति गंभीर नहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने हलफनामा दायर कर बताया कि तेजाब को खरीदने और बेचने के लिए नियम बनाए जा रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि बिना लाइसेंस के कोई दुकानदार तेजाब नहीं बेच सकेगा. यही नहीं तेजाब खरीदने के लिए ग्राहक के पास फोटो आईडी कार्ड होना भी जरूरी होगा.

Advertisement
Advertisement