पाकिस्तान में एक शख्स ने शनिवार को एक हिरोइन पर तेज़ाब फेंक दिया जिससे वह घायल हो गई. हीरोइन का कसूर यह था कि उसने उस शख्स के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. वाकया पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा इलाके का है.
इस हमले में हीरोइन घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हमला कथित रूप से उस व्यक्ति ने किया जिसका शादी का प्रस्ताव अभिनेत्री ने ठुकरा दिया था. फिल्मों, टेलीविज़न और थियेटर में अभिनय करने वाली 18 वर्षीय अभिनेत्री बुशरा पर एक शख्स ने सुबह उस समय तेज़ाब फेंक दिया जब वह खबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा शहर स्थित अपने घर में सो रही थी.
बुशरा के परिवार ने बताया कि एक शख्स उनके घर की दीवार पर चढ़ा और अभिनेत्री पर तेज़ाब फेंककर भाग गया. बुशरा को पेशावर के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसका चेहरा और कंधा 33 प्रतिशत तक जल गया है लेकिन उसकी हालत स्थिर है.
बुशरा के भाई परवेज़ खान ने इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है कि इस हमले के पीछे फिल्म निर्माता शौकत खान का हाथ है जिसके विवाह प्रस्ताव को उसकी बहन ने ठुकरा दिया था. हालांकि पाकिस्तान में इस प्रकार के हमलों के खिलाफ सज़ा बढाने के लिए कानून में संशोधन किया गया है, इसके बावजूद महिलाओं पर तेज़ाब फेंकने की घटनाएं आम है.