मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश नारायण सारंग का शनिवार को निधन हो गया. वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे. बीते दिनों अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस कर मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां वह इलाजरत थे लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद शनिवार को उनकी मौत हो गई.
कैलाश, BJP नेता और शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता थे. विश्वास शिवराज सरकार में चिकित्सा मंत्री हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर "नरेंद्र से नरेन्द्र" नाम की पुस्तक भी लिखी थी. उनकी मौत पर पीएम मोदी ने संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि वह मध्य प्रदेश के विकास के लिए सदा संघर्षरत थे. मैं उनकी मौत से आहत हूं. उन्हें हमेशा एक मेहनती और जिम्मेदार नेता के तौर पर याद किया जाएगा.
कैलाश नारायण की मौत को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सारंग का पार्थिव शरीर मुंबई से रविवार को 9 बजे भोपाल लाया जाएगा. जहां लोगों को उनके अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. 2:30 बजे उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी कार्यालय पर लाया जाएगा. इसके बाद चार बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कैलाश सारंग के निधन से पूरी भारतीय जनता पार्टी में दुःख की लहर दौड़ गयी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर सिलसिलेवार ट्वीट कर कैलाश सारंग को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है, 'बीजेपी के हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक, मुझे पिता समान स्नेह, प्यार और आशीर्वाद देने वाले हमारे प्रिय बाबूजी श्रद्धेय कैलाश सारंग जी का देवलोकगमन आज हुआ है. हृदय व्यथित है और मन पीड़ा से भरा हुआ है. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.
देखें- आजतक LIVE TV
माननीय कैलाश सारंग जी के रूप में जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी का एक बहुत बड़ा आधार स्तंभ हमने खो दिया है. व्यक्तिगत तौर पर हर समय उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया. उनके जाने से मध्य प्रदेश की राजनीति में जो विशाल शून्य पैदा हुआ है, वह कभी भरा नहीं जा सकेगा. पितृ तुल्य, श्रद्धेय कैलाश सारंग जी ने अपने जीवन का एक-एक क्षण जनसेवा और प्रदेश की उन्नति के लिए समर्पित कर दिया था. उनके बिना मध्यप्रदेश स्वयं को सदैव अधूरा महसूस करेगा. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!''