scorecardresearch
 

शताब्दी ट्रेन में परोसा जा रहा बीमार करने वाला खाना

अगर आप शताब्दी ट्रेन में यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. हो सकता है कि आपको शताब्दी ट्रेन में ऐसा खाना परोसा जा रहा हो, जो आपको बीमार कर सकता है.

Advertisement
X
Shatabdi
Shatabdi

अगर आप शताब्दी ट्रेन में यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. हो सकता है कि आपको शताब्दी ट्रेन में ऐसा खाना परोसा जा रहा हो, जो आपको बीमार कर सकता है.

ग्वालियर नगर निगम अमले ने शताब्दी एक्सप्रेस के लिए खाना सप्लाई करने वाले एसके केटर्स की बेस किचन पर छापा मारा. यहां सड़े टमाटर और प्याज से शताब्दी के यात्रियों के लिए सूप तैयार किया जा रहा था.

जांच के लिए लिए गए सैंपल
सप्लायर के फूड सेंटर पर कार्रवाई के दौरान निगम अमले ने यहां से खराब क्वालिटी की दाल, सब्जी, सूप और पनीर बरामद किया है. खाने की जांच में अनियमितता मिलने पर केटर्स के खिलाफ निगम एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई और जांच के लिए सैंपल लिए.

नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच चलने वाले शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए जो भोजन तैयार किया जा रहा था, वह मानकों के अनुरूप नहीं था. बीते कुछ दिनों से शताब्दी एक्सप्रेस के यात्री खराब क्वालिटी का खाना परोसे जाने की शिकायत कर रहे थे. कुछ यात्रियों ने बीमार होने की शिकायत भी की थी.

Advertisement

शताब्दी एक्सप्रेस में ग्वालियर का एसके केटर्स खाना सप्लाई करता है. भोजन में मिली गंभीर खामियों को देखते हुए निगम अमले ने एस.के. केटर्स के खिलाफ निगम एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई. साथ ही जांच के लिए सैंपल लिए है. निगम अफसरों के मुताबिक यात्रियों की शिकायतों के बाद जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई की है.

Advertisement
Advertisement