मध्य प्रदेश के बैतूल में जलसंकट इस तरह हावी हो गया है कि जान की भी कीमत कम पड़ गई है. बुधवार सुबह पानी की सप्लाई को लेकर यहां म्यूनिसिपल ऑफिसर को गोली मार दी. ये गोली एक स्थानीय निवासी ने मारी.
Municipal corporation official shot at by an agitated local over dispute regarding water supply in water-scarce Betul (Madhya Pradesh)
— ANI (@ANI_news) June 8, 2016
जलसंकट के मद्देनजर यहां पानी पर निषेधाज्ञा (धारा 144 ) लागू करने के साथ सरकारी और निजी निर्माण कार्यो पर रोक भी लगा दी गई है. यह निषेधाज्ञा 25 जून तक लागू रहेगी.
Sec-144 has already been imposed & all construction works have been restricted in MP's Betul following severe water crisis in region.
— ANI (@ANI_news) June 8, 2016
अगर बारिश होती है तो ये धारा हटाई भी जा सकती है.