IMD Rainfall Alert: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. राज्य में एक बार फिर से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. उज्जैन और राजगढ़ में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा में बारिश का अलर्ट है. वहीं, चंबल, जबलपुर और सागर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
एमपी में बीते 24 घंटे में हुई बरसात की बात करें तो भोपाल में 190.5 एमएम, गुना में 174.9 एमएम, सागर में 173.8 एमएम, रायसेन में 162.0 एमएम, जबलपुर में 160.0 एमएम, पंचमढ़ी में 148.0 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा, भोपाल में 140.2 एमएम बरसात हुई है.
वहीं, तेज़ बारिश की वजह से भोपाल में भारी नुकसान हुआ है. सीएम हाउस के सामने बड़ा पेड़ गिर गया. इसके अलावा, झील में क्रूज़ बोट डूब गई. भोपाल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के चलते हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. मुख्यमंत्री निवास के ठीक सामने एक बड़ा पेड़ तेज बारिश और हवाओं के चलते गिर गया है. मूसलाधार बारिश की वजह से बोट क्लब पर डरावनी तस्वीर भी देखने को मिली, जहां पर एक क्रूज बोट मूसलाधार बारिश के बाद झील की बड़ी लहरों को झेल नहीं सकी और डूब गई.
बता दें कि मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही, जिसके परिणामस्वरूप राज्य की राजधानी भोपाल और जबलपुर सहित कुछ जिलों में स्कूल बंद रहे. IMD ने सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें राज्य के पश्चिमी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई. राज्य के बड़े हिस्से में नदियां, नाले और अन्य जलस्रोत उफान पर हैं और पानी छोड़ने के लिए कई बांधों के द्वार खोल दिए गए.
इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को मूसलाधार बारिश के बीच यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. सोमवार को भोपाल और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण भोपाल और जबलपुर सहित कुछ जिलों में सोमवार को स्कूल बंद रहे.