मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संकट के बीच बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक कोरोना की तीसरी लहर की संभावना खत्म नहीं हो जाती तब तक वो अपना स्वागत नहीं करवाएंगे.
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को इंदौर में महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीनेशन की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री का कई जगहों पर स्वागत हुआ. स्वागत के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. इसके बाद जब सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के कार्यक्रम में पहुंचे तो मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर पहले तो स्वागत के दौरान जमा भीड़ से खुद माफी मांगी और फिर उसके बाद घोषणा की जब तक तीसरी लहर की संभावना समाप्त नहीं हो जाती तब तक वो खुद किसी भी मंच पर अपना स्वागत नहीं कराएंगे.
इसे भी क्लिक करें --- MP: बदहाल सड़कों को लेकर भड़के CM शिवराज, CPA को भंग करने का निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'आज मैं इंदौर में टीकाकरण अभियान के तहत आया. एक बात के लिए मैं माफी चाहता हूं, आज जब मैं आया तो कुछ जगह मेरा भी स्वागत हो गया. सचमुच नहीं होना चाहिए था. मैं हाथ जोड़कर माफी चाहता हूं और मैं आज यह घोषणा कर रहा हूं कि जब तक तीसरी लहर की संपूर्ण संभावनाएं समाप्त नहीं हो जाती मैं मंच पर भी स्वागत नहीं करवाऊंगा, मैं मंच पर भी बुके नहीं लूंगा.'
कुछ समय तक कोरोना के मामलों में कमी दिखने के बाद देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं और तीसरी लहर की संभावना तेजी से बढ़ने लगी है. इस बीच भीड़ का यूं स्वागत करना बताया जा रहा कि मुख्यमंत्री को पसंद नहीं आया था.