scorecardresearch
 

एमपी: परिवार के 6 लोग कोविड पॉजिटिव, डॉक्टर दे रहे अस्पताल में ड्यूटी

भोपाल में हमीदिया अस्पताल के फिजियोलॉजी विभाग के डॉक्टर राकेश मालवीय, जिनके परिवार के 6 लोग कोरोना संक्रमित हैं. लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर राकेश मालवीय ने ड्यूटी से मुंह नहीं मोड़ा और रोजाना सामान्य दिनों की तरह सुबह हमीदिया अस्पताल पहुंच जाते हैं. डॉक्टर राकेश मालवीय के पिता, मां, दो भाई, बेटा और बेटी सभी कोरोना पॉजिटिव हैं.

Advertisement
X
ड्यूटी निभाते डॉक्टर
ड्यूटी निभाते डॉक्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डॉक्टर के लिए परिवार से ऊपर फर्ज
  • परिवार कोविड पॉजिटिव, डॉक्टर कर रहे ड्यूटी

देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहा है. स्थिति हर दिन के साथ खतरनाक और भयावह होती दिख रही है. मरीज बेड और ऑक्सीजन के लिए तरस रहे हैं, दुकानों पर दवाइयां नहीं मिल रही हैं. लेकिन इस बीच भी फ्रंट लाइन वर्कस अपनी जिम्मेदारी निभाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. चुनौती जरूर बड़ी है, लेकिन डॉक्टर अपने फर्ज को पूरी शिद्दत के साथ निभाते दिख रहे हैं. ताजा मामला मध्यप्रदेश का है, जहां पर एक डॉक्टर उस समय भी कोविड ड्यूटी निभा रहे हैं जब उनका पूरा परिवार खुद कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है.

डॉक्टर के लिए परिवार से ऊपर फर्ज

यह डॉक्टर हैं, भोपाल में हमीदिया अस्पताल के फिजियोलॉजी विभाग के डॉक्टर राकेश मालवीय, जिनके परिवार के 6 लोग कोरोना संक्रमित हैं. लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर राकेश मालवीय ने ड्यूटी से मुंह नहीं मोड़ा और रोजाना सामान्य दिनों की तरह सुबह हमीदिया अस्पताल पहुंच जाते हैं. डॉक्टर राकेश मालवीय के पिता, मां, दो भाई, बेटा और बेटी सभी कोरोना पॉजिटिव हैं. इनमें से पिता को फेफड़ों में संक्रमण ज्यादा होने के चलते अस्पताल में भर्ती करना पड़ा तो वहीं परिवार के अन्य सदस्य होम आइसोलेशन में हैं. इसके बावजूद डॉक्टर राकेश मालवीय अस्पताल में अपना फर्ज निभा रहे हैं और अस्पताल में कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट का काम देख रहे हैं. 

डॉक्टर राकेश मालवीय के मुताबिक परिवार को उनकी बेहद चिंता रहती है. उनके बच्चे उन्हें इतनी लंबी ड्यूटी पर जाने से मना करते हैं. लेकिन उन्हें अपने बच्चों को समझाना पड़ता है कि उनका अस्पताल जाना कितना जरूरी है. उनके ऊपर कितने लोगों की जिंदगी निर्भर करती है. इस मुश्किल समय में राकेश मालवीय बिना रुके बिना थके अपना फर्ज निभाना चाहते हैं. वे अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभाना चाहते हैं.

Advertisement

परिवार कोविड पॉजिटिव, डॉक्टर कर रहे ड्यूटी

मरीजों को समय पर खाना देना हो या फिर उनके वार्ड में सब ठीक है या नहीं, ड्यूटी स्टाफ समय पर आया या नहीं यह सब काम बीते एक साल से डॉक्टर राकेश मालवीय देख रहे हैं. उनके परिवार पर कोरोना का संकट जरूर आया है, लेकिन वे फिर भी अपने फर्ज को आगे रख रहे हैं. वे अभी भी सिर्फ अपने डॉक्टरी धर्म का पालन कर रहे हैं. वैसे कोरोना काल में और भी कई ऐसे फ्रंटलाइन वर्कर्स देखने को मिले हैं जिन्होंने मुश्किल दौर में भी अपनी ड्यूटी निभाई और दूसरों की जिंदगी को बचाने पर जोर दिया है.
 

Advertisement
Advertisement