scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश चुनाव 2018: शमशाबाद सीट BJP के खाते में, राजश्री सिंह जीतीं

शमशाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी की राजश्री सिंह ने कांग्रेस की ज्योत्सना यादव को 7340 वोट से पटखनी दी है. इस चुनाव में कांग्रेस की ज्योत्सना को 55267 वोट मिले और बीजेपी की राजश्री को 62607 वोट मिले.

Advertisement
X
बीजेपी की जीत का जश्न मनाते कार्यकर्ता (फोटो- AP)
बीजेपी की जीत का जश्न मनाते कार्यकर्ता (फोटो- AP)

मध्य प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2018 के बाद मतगणना पूरी हो चुकी है. प्रदेश की शमशाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी की राजश्री सिंह ने कांग्रेस की ज्योत्सना यादव को 7340 वोट से पटखनी दी है. इस चुनाव में कांग्रेस की ज्योत्सना को 55267 वोट मिले और बीजेपी की राजश्री को 62607 वोट मिले.

विदिशा जिले की इस सीट का ज्यादा हिस्सा ग्रामीण आबादी का है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सूर्यप्रकाश मीणा यहां से जीते थे और उन्हें शिवराज सरकार में मंत्री बनाया गया था. बीजेपी प्रत्याशी ने इस चुनाव में कांग्रेस की ज्योत्सना यादव को हराया था. सूर्यप्रकाश मीणा को जहां 54233 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस की ज्योत्सना यादव को 51075 वोट मिले थे. दोनों के बीच काफी करीबी मुकाबला हुआ था और सूर्य़प्रकाश मीणा ने सिर्फ 3158 वोटों से जीत हासिल की थी.  

Advertisement

वहीं 2008 के चुनाव में बीजेपी के सूर्यप्रकाश मीणा ने कांग्रेस के विक्रम सिंह को 20 हजार वोटों से हराया था. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही टक्कर होती आई है. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के नवीन शर्मा भी चुनावी मैदान में उतरे हैं.

MP में 2013 के नतीजे

मध्य प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन कुछ सीटों पर बीएसपी का भी प्रभाव है. यहां 2003 से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Advertisement
Advertisement