scorecardresearch
 

MP चुनाव: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, 17 उम्मीदवारों की घोषणा

बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले बीजेपी ने 177 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

Advertisement
X
सीएम शिवराज सिंह चौहान (फोटो-twitter)
सीएम शिवराज सिंह चौहान (फोटो-twitter)

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने सोमवार को 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. जबकि पार्टी ने इससे पहले शुक्रवार को 177 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और मुरैना से सांसद अनूप मिश्रा को भितारवर से टिकट दिया है. इसके अलावा जबलपुर से शरद जैन, जबलपुर पश्चिम से हरेंद्रजीत सिंह बब्बू,उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव और कोलारस से विरेंद्र रघुवंशी को उम्मीदवार घोषित किया है.

इंदौर की सीटों पर नामों की घोषणा को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. पहली सूची जारी करने के बाद लगातार उठ रहे बगावती सुरों को लेकर बीजेपी सतर्क हो गई है.

बता दें कि राज्य में 28 नवंबर को मतदान होना है जिनकी गिनती 11 दिसंबर को होगी. वहीं नामांकन प्रक्रिया दो नवंबर से शुरू हो गई है और 9 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे.

Advertisement

पहली लिस्ट 177  की

बीजेपी ने शुक्रवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर 177 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. जिसमें सिर्फ 16 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया. 177 उम्मीदवारों की सूची में कुछ ऐसी महिला विधायक हैं जिनके टिकट काट कर पुरुषों को दिए गए हैं. शुक्रवार को जारी सूची में लगभग 8 महिला विधायकों के टिकट काटे गए हैं.

जिन 8 महिला विधायकों के टिकट काट कर पुरुषों को दिए गए हैं उनमें सबसे बड़ा नाम है ग्वालियर पूर्व की विधायक और नगरीय प्रशासन मंत्री रहीं माया सिंह का. इनकी जगह सतीश सिकरवार को टिकट दिया गया है. इसके अलावा जिन महिला विधायकों के टिकट कटे हैं, उनके नाम हैं- पारुल साहू, अनिता नायक, उमा खटिक, संगीता चारेल, योगिता नवल सिंह, नीलम मिश्रा और प्रमिला सिंह.

बीजेपी की ओर से जारी सूची में जिन 16 महिलाओं को टिकट मिला है उनमें यशोधरा राजे सिंधिया, ललिता यादव, अर्चना चिटनीस, रंजना बघेल, सरला रावत, ममता मीना, अर्चना सिंह, मनीषा सिंह, मीना सिंह, प्रतिभा सिंह, नंदिनी मारावी, अनुपमा नेताम, गीताबाई उईके, गायत्री राजे, मंजू राजेंद्र दादू और नीना वर्मा के नाम शामिल हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी परंपरागत सीट बुधनी से ही चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी की पहली लिस्ट में 177 उम्मीदवारों की घोषणा की गई, जिसमें 2 मौजूदा मंत्री और 27 विधायकों के टिकट काट दिए हैं. पहली लिस्ट में बीजेपी ने मंत्री माया सिंह समेत 27 मौजूदा विधायक के टिकट काटे हैं. गौरीशंकर शेजवार को भी बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. माया सिंह ग्वालियर से विधायक हैं. गौरीशंकर शेजवार के बेटे मुदित शेजवार को सांची से टिकट दिया है. विदिशा में मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा का टिकट काट दिया है.

Advertisement

94 मौजूदा विधायकों को टिकट

मध्य प्रदेश की पहली सूची के मुताबिक 94 विधायकों को टिकट मिला है जबकि 3 विधायकों को सीट बदलकर टिकट दिया गया है. वहीं 2 सांसदों भी उम्मीदवार बने हैं. इसके अलावा 48 उम्मीदवारों को पहली बार मौका मिला है.  पिछली बार हारे 14  उम्मीदवारों को मौका एक बार फिर से मिला है.

Advertisement
Advertisement