scorecardresearch
 

MP: EVM के बाद अब पोस्टल बैलेट पर सवाल, होमगार्ड परिसर में मिले लावारिस

मध्य प्रदेश में अब पोस्टल बैलेट भी सवालों के घेरे में आ गए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि भोपाल में पुलिस मुख्यालय के साथ बने होमगार्ड की कैंटीन और उसके आसपास पोस्टल बैलेट लावारिस हालत में मिले.

Advertisement
X
 पोस्टल बैलेट (फोटो- रवीश पाल सिंह)
पोस्टल बैलेट (फोटो- रवीश पाल सिंह)

मध्य प्रदेश में अभी EVM को लेकर विवाद ठंडा भी नहीं हुआ कि अब पोस्टल बैलेट भी सवालों के घेरे में आ गए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि भोपाल में पुलिस मुख्यालय के साथ बने होमगार्ड की कैंटीन और उसके आसपास पोस्टल बैलेट लावारिस हालत में मिले.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने होमगार्ड शाखा परिसर में जाकर लावारिस पड़े पोस्टल बैलेट का वीडियो भी बनाया जो बाद में वायरल हो गया है. कांग्रेस के मुताबिक मंगलवार शाम को भोपाल दक्षिण पश्चिम से उसके प्रत्याशी पीसी शर्मा को किसी ने इसके बारे में खबर दी जिसके बाद कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता होमगार्ड शाखा पहुंचे और देखा कि कुछ पोस्टल बैलेट कैंटीन में तो कुछ कैंटीन के बाहर पड़े हुए है.

कार्यकर्ताओं ने इसका वीडियो भी बनाया. शाम को कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा कुछ कार्यकर्ताओं के साथ होमगार्ड शाखा पहुंचे और आला अफसरों से इस बारे में बात की. अफसरों ने कांग्रेस नेताओं को बताया कि कई जवान अभी दूसरे राज्य में चुनाव ड्यूटी पर गए हैं, ऐसे में लावारिस मिले डाक मत पत्र इनके लिए ही आए हों इसकी संभावना हो सकती है. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए वो इसकी जांच करवाएंगे.

Advertisement

बता दें कि भोपाल जिले की सात विधानसभा सीटों पर पोस्टल बैलेट से वोटिंग के लिए पुलिस मुख्यालय में ही एक पोलिंग बूथ बनाया गया था जहां 18 नवंबर को चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसवालों ने पोस्टल बैलेट के ज़रिए वोटिंग की थी.

कांग्रेस करेगी चुनाव आयोग से शिकायत

कांग्रेस नेता और प्रत्याशी पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि इस तरह से पोस्टल बैलेट लावारिस मिलना बड़ी साजिश का हिस्सा है ताकि वोटों में हेराफेरी की जा सके. कांग्रेस होमगार्ड कैंटीन और उसके आसपास पड़े मिले पोस्टल बैलेट मामले की शिकायत बुधवार को चुनाव आयोग से कर सकती है.

बता दें कि भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता EVM में गड़बड़ी की आशंका के चलते स्ट्रांग रूम वाली इमारतों के बाहर वोटिंग के अगले दिन से ही डेरा डाले हुए हैं.

To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable

Advertisement
Advertisement