scorecardresearch
 

अनशन पर बैठे चन्द्रशेखर आजाद के पौत्र, पूर्व CM की प्रतिमा हटाने को लेकर मांग

बीजेपी शासित नगर निगम ने आजाद की प्रतिमा हटाई थी लेकिन अब वहां कांग्रेस शासन में अर्जुन सिंह की मूर्ति लगा दी गई. इस पर अमित आजाद का कहना है कि उन्हें राजनीति से मतलब नहीं लेकिन जब ट्रैफिक और विकास के नाम पर आजाद जी की प्रतिमा हटाई गई है तो वहां अब अर्जुन सिंह की मूर्ति क्यों?

Advertisement
X
अनशन पर बैठे चन्द्रशेखर आजाद के वंशज अमित आजाद
अनशन पर बैठे चन्द्रशेखर आजाद के वंशज अमित आजाद

  • चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा की जगह पूर्व CM अर्जुन सिंह पर विवाद
  • कमलनाथ सरकार पर चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अपमान का आरोप

राजधानी भोपाल में चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा की जगह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाने पर विवाद गहरा गया है. चन्द्रशेखर आजाद के वंशज अमित आजाद भोपाल में अनशन पर बैठ गए हैं.

चन्द्रशेखर आजाद के पौत्र अमित आजाद अनशन पर

चन्द्रशेखर आजाद के वंशज अमित आजाद आज सोमवार को चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा के नीचे एक दिन के अनशन पर बैठे हैं. अमित आजाद चन्द्रशेखर आजाद के पौत्र हैं. वहीं चंद्रशेखर आजाद के वंशजों का कहना है कि कमलनाथ सरकार चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अपमान कर रही है.

screenshot_2019-12-02-11-48-30-180_com_120219062442.png

बता दें कि 7 साल पहले ट्रैफिक में बाधा बन रही चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति बीच चौराहे से हटाकर सड़क किनारे लगा दी गयी थी. अब जिस जगह से आज़ाद की प्रतिमा हटाई गई थी वहीं पर पहले से ज्यादा ऊंची मूर्ति पूर्व सीएम अर्जुन सिंह की लगा दी गयी है.

Advertisement

चन्द्रशेखर आजाद के पौत्र ने उठाए सवाल

बीजेपी शासित नगर निगम ने आजाद की प्रतिमा हटाई थी लेकिन अब वहां कांग्रेस शासन में अर्जुन सिंह की मूर्ति लगा दी गई. इस पर अमित आजाद का कहना है कि उन्हें राजनीति से मतलब नहीं लेकिन जब ट्रैफिक और विकास के नाम पर आजाद जी की प्रतिमा हटाई गई है तो वहां अब अर्जुन सिंह की मूर्ति क्यों?

अमित आजाद के मुताबिक वो बस यही चाहते हैं कि अर्जुन सिंह की मूर्ति को कहीं और लगाया जाए. बीजेपी ने भी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा की जगह अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाने का विरोध किया है. बीजेपी का कहना है, 'कमलनाथ सरकार को ये साफ करना चाहिए कि चन्द्रशेखर आजाद जी के बलिदान का उनके लिए कोई महत्व है या नहीं?'

वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी इस मामले में राजनीति कर रही है जबकि चन्द्रशेखर आज़ाद जी की प्रतिमा उनकी ही पार्टी की सत्ता वाले भोपाल नगर निगम ने हटाई थी. बता दें कि मूर्ति पर विवाद के चलते अबतक अर्जुन सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण नहीं हो पाया है. फिलहाल प्रतिमा को चौराहे पर ही ढक कर रखा गया है.

Advertisement
Advertisement