मध्य प्रदेश में नीमच जिले के जावद कस्बे में सांप्रदायिक हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू के छठे दिन बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक, यानी 11 घंटे की ढील दी गई है.
कस्बे के माहौल में पहले से सुधार हुआ है. जावद में हनुमान जयंती से एक दिन पहले शुक्रवार को निकले गए जुलूस के दौरान विवाद हुआ था, जिसके बाद दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी. इसके बाद प्रशासन ने यहां कर्फ्यू लगा दिया था.
जावद के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओपी) इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि छठे दिन कर्फ्यू में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ढील दी गई है. हालात सामान्य है और पुलिस की चौकसी बनी हुई है.
कस्बे के सुधरते हालात के चलते कर्फ्यू में दी जाने वाली ढील के समय में लगातार इजाफा किया जा रहा है. मंगलवार को कर्फ्यू में नौ घंटों की ढील दी गई थी.
- इनपुट IANS