मध्यप्रदेश के नीमच में मिलावटी मावा खाने की वजह से एक साथ बारह सौ लोग बीमार पड़ गए. नीमच जिले के सावन गांव में एक गुर्जर परिवार के घर तेरहवीं थी. जिसमें दो हजार से ज्यादा लोग खाना खाने पहुंचे थे. लेकिन खाना खाते ही लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गई.
तादाद इतनी ज्यादा थी कि उन्हें अस्पताल ले जाना भी मुश्किल था. लिहाजा खुले आसमान के नीचे ही मरीजों का इलाज करना पड़ा. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल नीमच में परंपरा है कि किसी की मौत के बाद तेरहवीं को होने वाले भोज में मेवे की मिठाई खिलाई जाती है, जिसे लोग खोपरा पाक कहते हैं. लेकिन मिठाई में जिस मावे का इस्तेमाल किया गया था वो मिलावटी था. बताया जा रहा है कि मंदसौर, नीमच और रतलाम में नकली मावे का बड़े पैमाने पर कारोबार हो रहा है.