scorecardresearch
 

नीमच में 50 लाख रुपये की अफीम जब्त

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में तस्करी कर ले जाई जा रही 50 किलोग्राम अफीम के साथ तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपये बताई गई है.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में तस्करी कर ले जाई जा रही 50 किलोग्राम अफीम के साथ तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपये बताई गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर नीमच के सदर इलाके की पुलिस ने मनासा रोड पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान एक इंडिका कार से 50 किलो ग्राम अफीम बरामद की गई. यह अफीम मंदसौर से इंडिका कार से पंजाब ले जाई जा रही थी. पुलिस ने तीन लोगों को भी पकड़ा है.

सदर थाने के प्रभारी एस. एस. उदावत ने बताया कि बरामद की गई अफीम की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. इस गिरोह में कौन-कौन शामिल है, इसके लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement