scorecardresearch
 

MP: निकाय चुनाव में चला शि‍वराज का जादू, बीजेपी ने 10 में से 8 सीटें जीतीं

व्यापम घोटाले पर जबरदस्त आलोचना के बावजूद शायद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान का जलवा कम नहीं हुआ है. स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने 10 में से 8 सीटें जीतकर अपना परचम लहरा दिया. इसके साथ ही राज्य की सभी 16 नगर निगम पर अब बीजेपी का कब्जा हो गया है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान

व्यापम घोटाले पर जबरदस्त आलोचना के बावजूद शायद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान का जलवा कम नहीं हुआ है. स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने 10 में से 8 सीटें जीतकर अपना परचम लहरा दिया. इसके साथ ही राज्य की सभी 16 नगर निगम पर अब बीजेपी का कब्जा हो गया है.

श‍िवराज ने आलोचकों पर हमला बोला
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस जीत पर जमकर जश्न मनाया तो श‍िवराज सिंह चौहान ने आलोचकों पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा, 'ये नतीजे उन लोगों को जवाब हैं, जिन्होंने मध्य प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश की है. प्रदेश की जनता ने बीजेपी को अभूतपूर्व समर्थन दिया है.' PM ने दी बधाई
इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा, ''मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे खुश करने वाले हैं. मैं बीजेपी पर भरोसा जताने के लिए मध्य प्रदेश की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के प्रयासों को उनके प्रयासों के लिए सैल्यूट करता हूं.'

Advertisement
Advertisement