गुजरात के विकास को लेकर काफी दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन इस राज्य के नाम अब एक नया कीर्तिमान जुड़ गया है. गुजरात देश का पहला राज्य है, जहां स्थानीय निकाय चुनाव में वोटिंग करना जरूरी कर दिया गया है.
गुजरात के गवर्नर ओपी कोहली ने लंबे वक्त से अटके लोकल अथॉरिटी लॉ बिल को अपनी मंजूरी दे दी है. इससे पहले राज्य विधानसभा ने इस बिल को अपनी मंजूरी दे दी है. बिल को गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल ने लौटा दिया था.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बिल के बड़े पक्षधर थे.