मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने महंगी कारों और बसों में तोड़फोड़ करने वाले चार नाबालिगों को हिरासत में लिया है. आरोपी स्टूडेंट्स शहर की पॉश कॉलोनियों में खड़ी लग्जरी गाड़ियों के शीशे पत्थरों से फोड़कर वीडियो बनाते थे और सोशल मीडिया के जरिए अपने फ्रेंड सर्किल में शेयर करते थे. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो थानों के पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
दरअसल, भोपाल में बीते 2 दिनों से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे. इन वीडियोज में कुछ नाबालिग लड़के महंगी लग्जरी गाड़ियों और बसों के कांच फोड़ रहे थे. पुलिस ने वीडियो के आधार पर उपद्रव करने वाले लड़कों को तलाशना शुरू किया, तो एक-एक कर चारों गिरफ्त में आ गए. सभी लड़के नाबालिग हैं और यह आपस में दोस्त भी हैं. सभी मौज मस्ती के लिए लग्जरी गाड़ियों के कांच फोड़ने का वीडियो बनाते थे.
डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद लड़कों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस मामले में पाया गया कि कोहेफिजा थाने के एसआई और श्यामला हिल्स थाने के टीआई ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया और न ही वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया, इसलिए दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया गया है.