scorecardresearch
 

Hamidia Hospital Fire: आग लगी तो हुनमान चालीसा पढ़ने लगे स्टाफ, नहीं था कोई इंतजाम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया परिसर में स्थित कमला नेहरू अस्पताल में सोमवार रात आग लग गई. इस हादसे में 4 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई थी. इस हादसे के कुछ वीडियो सामने आए हैं.

Advertisement
X
सोमवार रात लग गई थी शिशु वार्ड में आग. (फाइल फोटो-ANI)
सोमवार रात लग गई थी शिशु वार्ड में आग. (फाइल फोटो-ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोमवार रात लगी थी अस्पताल में आग
  • झुलसकर चार बच्चों की हो गई थी मौत

Hamidia Hospital Fire: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के परिसर में स्थित कमला नेहरू अस्पताल के शिशु वार्ड में सोमवार रात आग लग गई थी. अब इस हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि अस्पताल का स्टाफ बच्चों को बचाने के लिए क्या-क्या किया गया. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी वार्ड में ही दिखाई पड़ रहे हैं.

ये वीडियो बहुत दर्दनाक है, जिसमें नवजात बिस्तर पर लेटे हुए हैं और उन्हें बचाने की जद्दोजहद की जा रही है. ये वीडियो ठीक उसी समय का है जब SNCU वार्ड में आग लगने के बाद बच्चों को बचाने की जद्दोजहद की जा रही थी. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे अस्पताल का स्टाफ बच्चों को बचाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा है. 

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वार्ड में आग लगने के बाद बच्चों को निकालकर बेड पर रखा गया है और उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है. परिजन भी अपने बच्चों के लिए परेशान होते दिख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-- हमीदिया अग्निकांड: 8 नवजातों को वार्ड से निकाला, पर भांजे को न बचा सका

इन वीडियो के सामने आने के बाद अस्पताल की तैयारियों की पोल भी खुल गई. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि आपात स्थितियों से निपटने के लिए अस्पताल की कोई तैयारी नहीं थी, इसलिए जहां जगह मिली, वहां बच्चों को लेटा दिया गया. परिजन गोद में अपने बच्चे को बैठाकर बचाने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

सोमवार रात को जब ये हादसा हुआ तब SNCU वार्ड में 40 बच्चे भर्ती थे, जिनमें से 36 को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन 4 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई. 

इस हादसे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन जीतेन्द्र शुक्ल, हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ लोकेन्द्र दवे, कमला नेहरू अस्पताल के संचालक केके दुबे को उनके पद से हटा दिया है. वहीं सीपीए विद्युत विंग के अवधेश भदौरिया को भी इस घटना के बाद निलंबित किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement