मंगलवार सुबह बैतूल में लोगों ने कुछ ऐसा देखा जिसकी उम्मीद कभी भी उन्होंने नहीं की होगी. एक पायलट ने अपने हवाई जहाज की लैंडिंग नेशनल हाईवे पर ही करा दी.
दरअसल, खराब मौसम और तेज हवा के दबाव के कारण पायलट को हवाई जहाज को हवाई पट्टी पर उतारने में खतरा महसूस हुआ. उसने सूझबूझ दिखाते हुए जहाज की सुरक्षित लैंडिंग नेशनल हाईवे 69 पर बन रहे फोरलेन पर करवा दी.
उद्योगपति सेम वर्मा के तीन सीटर सेसना हवाई जहाज हमेशा की तरह आज सुबह नौ बजे निजी हवाई पट्टी से रुटीन की उड़ान भरी थी लेकिन जब हवाई जहाज को लैंड कराने के लिए पायलट हवाई पट्टी के समीप पहुंचा तो हवा के तेज दबाव के चलते हवाई जहाज डगमगाने लगा. हवाई जहाज की सुरक्षित लैंडिंग ना होता देख पायलट ने हवाई जहाज को पुन: ऊपर उठा लिया और इसकी सूचना उद्योग पति सेम वर्मा को दी.
सड़क पर हवाई जहाज उतारे जाने की खबर पूरे क्षेत्र में फैलते ही मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा जमा हो गया और सूचना मिलने पर पुलिस ने भी हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही रोक दी. काफी देर तक हवाई जहाज हवा में ही घूमता रहा. सड़क पर लैंडिंग की पूरी तैयारी होने के बाद पायलट ने विमान की सड़क पर सुरक्षित लैंडिंग करा दी. इस दौरान मौके पर मौजूद हर शख्स की सांसे रुक गई थीं, और बताया जा रहा है कि इस दौरान गंभीर हादसा भी हो सकता था जिसमें पायलट की जान भी जा सकती थी.