scorecardresearch
 

हवाई जहाज से गिरने वाले अमेरिकी का शव मिला, डॉक्टरी शिनाख्त बाकी

अमेरिका की मियामी डेड पुलिस का कहना है कि उन्हें लगता है कि उन्हें साउथ फ्लोरिडा से लगे जल क्षेत्र में एक निजी विमान से गिरने वाले, फ्लोरिडा के व्यक्ति का शव मिल गया है.

Advertisement
X
पाइपर पीए 46 विमान
पाइपर पीए 46 विमान

अमेरिका की मियामी डेड पुलिस का कहना है कि उन्हें लगता है कि उन्हें साउथ फ्लोरिडा से लगे जल क्षेत्र में एक निजी विमान से गिरने वाले, फ्लोरिडा के व्यक्ति का शव मिल गया है.

अधिकारियों ने बताया कि कल सुबह उन्हें एक शव मिला है और लगता होता है कि यह शव 42 वर्षीय गेरार्डो नेल्स का है. लेकिन अधिकारी स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा उसकी आधिकारिक शिनाख्त किए जाने का इंतजार कर रहे हैं.

गुरुवार को पाइपर पीए 46 विमान के पायलट ने रेडियो पर मदद के लिए गुहार लगाई और एक हवाई यातायात नियंत्रक को बताया कि विमान का एक दरवाजा खुला है और एक यात्री विमान से नीचे गिर गया. विमान इससे कुछ ही देर पहले तमियामी एग्जीक्यूटिव से रवाना हुआ था.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों ने बताया कि विमान तमियामी हवाईअड्डे से 13 किलोमीटर दूर करीब 2,000 फुट की उंचाई पर उड़ान भर रहा था. अधिकारियों के अनुसार, जांच में कुछ भी गलत नहीं पाया गया.

Advertisement
Advertisement