नाबालिग से रेप मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा होने के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बने आसाराम बापू बस स्टॉप का नाम बदलने की मांग भी शुरू हो गई है.
भोपाल गैस कांड में पीड़ितों के अधिकार के लिए काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता रचना ढींगरा ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह से आशा है कि वह बलात्कारी आसाराम के नाम पर भोपाल में बने चौराहे और बस स्टॉप का नाम बदलेंगे. आपकी करनी के इंतजार में.
प्रदेश के मुखिया @ChouhanShivraj से आशा है कि वह बलात्कारी आसाराम के नाम पर भोपाल में बने चौराहे और बस स्टॉप का नाम बदलेंगे। आपकी करनी के इंतजार में @BJP4MP
— Rachna Dhingra (@RachnaDhingra) April 25, 2018
रचना की इस मांग को कई लोगों ने ट्विटर पर समर्थन दिया. भोपाल के अयोध्या बाईपास रोड पर आसाराम के नाम पर बने बस स्टॉप का नाम बदलने की मांग की.
इसी क्रम में सीएम शिवराज सिंह ने भी ट्विटर पर जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हमारे देश में संविधान, क़ानून, और जनभावना से ऊपर कुछ भी नहीं हैं. यह वह देश है जहां पर औरंगजेब रोड का भी नाम बदल दिया गया है. जल्द ही इस मामले पर भी उचित कार्रवाई करेंगे.
सीएम शिवराज के ट्वीट पर रचना ने फिर जवाब देते हुए उनका शुक्रिया किया. रचना ने लिखा, 'आपके जवाब के लिए शुक्रिया. कार्रवाई का कब तक इंतजार करे. आपसे गुजारिश है कि इस भले काम को कल ही करवा दें'.हमारे देश में संविधान, क़ानून, और जनभावना से ऊपर कुछ भी नहीं हैं, यह वह देश है जहाँ पर औरंगज़ेब रोड का भी नाम बदल दिया गया है। जल्द ही इस मामले पर भी उचित कार्यवाही करेंगे।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 25, 2018
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने भोपाल में आसाराम के नाम पर रखे गए बस स्टॉप के नाम तुरंत बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए था कि रेप के आरोप लगने के बाद ही इस बस स्टॉप का नाम बदल देता लेकिन अब तो मामले में सजा भी हो चुकी है. ऐसे में बस स्टॉप के नाम को तुरंत बदला जाना चाहिए. आलोक अग्रवाल ने कहा कि चौराहों और सड़कों का नामकरण महापुरुषों के नाम पर किया जाता है. ताकि आने वाली पीढ़ियां सीख ले सकें. साथ ही उनकी शिक्षाओं से अपने जीवन के बेहतर बना सकें. ऐसे में आसाराम के नाम पर बस स्टॉप का नामकरण देश की संस्कृति को नीचा दिखाने वाला है. इसे तुरंत प्रभाव से बदला जाना चाहिए.
आम आदमी पार्टी के मुताबिक, भोपाल में अयोध्या बाईपास पर गांधी नगर मैन रोड पर बस स्टॉप का नाम आसाराम के नाम पर है. उन्होंने कहा कि भोपाल मध्यप्रदेश की राजधानी है. इसमें किसी रेप के मामले में दोषी करार दिए गए व्यक्ति का नाम बस स्टॉप पर हो ये शर्म की बात है. प्रशासन ने तुरंत अगर इस बस स्टॉप का नाम नहीं बदला तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी.