मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक इंजीनियर ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को कार में जिंदा जला दिया. इंजीनियर ने अपने परिवार को HIV पॉजिटिव पाए जाने के कारण आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने इंजीनियर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक इंजीनियर ने अमरावती से लौटते वक्त बैतूल जिले के मुलताई इलाके में इस घटना को अंजाम दिया. इंजीनियर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सात महीने पहले उसे पता चला कि वो और उसकी पत्नी एचआईवी पॉजिटिव है. उसके बाद उसने अपनी दोनों बेटियों का टेस्ट कराया. रिपोर्ट में उसकी दोनों बेटियां भी एचआईवी पॉजिटिव पाई गई.
इंजीनियर के मुताबिक पूरे परिवार को एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के कारण उसने और उसकी पत्नी ने मन बनाया कि अमरावती ट्रिप के दौरान वो पहले अपनी बेटियों को मारेंगे और उसके खुद भी आत्महत्या कर लेंगे.
इंजीनियर ने बताया कि अमरावती से लौटते वक्त उसने अपने पूरे परिवार के साथ गाड़ी में आग लगा ली. लेकिन बाद में अचानक उसका मन बदल गया और वह कार से बाहर निकल आया और अपनी पत्नी और बेटियों को बचाने लगा. उसने बताया कि आग बहुत ज्यादा फैल गई इसलिए वह अपने परिवार को नहीं बचा सका.