भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के द्वारा अधिकारियों के साथ की गई बदसलूकी का मुद्दा बड़ा हो गया है. आकाश विजयवर्गीय का आपा को जाना अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है. कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि पुलिस उनको ढूंढ रही है, वह आज ही गिरफ्तार होंगे. तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी पूरी तरह से आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में हैं.
‘आज ही गिरफ्तार होंगे आकाश विजयवर्गीय’
कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने इस वीडियो के आने के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को नहीं मानती है. बंगाल में इनके पिता भी इसी तरह की हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं, अब यहां पर बेटा भी ऐसा कर रहा है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के एक नेता का बेटा गोली चला रहा है, दूसरा खुद विधायक ही अधिकारियों को मार रहा है. मंत्री ने कहा कि बीजेपी वालों पर अहंकार चढ़ा है लेकिन कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस अभी इन्हें ढूंढ रही है और वो आज ही गिरफ्तार होंगे.
आकाश के बचाव में उतरी बीजेपी
दूसरी ओर भाजपा नेता ने आकाश विजयवर्गीय का बचाव किया है. बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी बोले कि वीडियो में जो दिख रहा है उस पूरे मामले की तह में जाना जरूरी है. पहले ये अधिकारी 25-50 हजार रुपये की रिश्वत लेकर अतिक्रमण करवाते हैं लेकिन बारिश के आते ही हटाने पहुंच जाते हैं.
उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी घर में घुस जाने से मालिक नहीं हो जाता है, ये कोई नामजद गुंडे नहीं हैं. गुंडे तो कांग्रेस के होते थे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को अगर कांग्रेस का कार्यकर्ता छेड़ेगा तो मैं कोर्ट या थाने में थोड़ी जाउंगा उस वक्त.
गौरतलब है कि सामने आए वीडियो में आकाश विजयवर्गीय एक बैट से निगम अधिकारी पर हमला करते हुए दिख रहे हैं. जर्जर मकान तोड़ने पहुंची टीम के बीच और विधायक आकाश विजयवर्गीय के बीच बहस हुई. लेकिन बाद में बात बढ़ती चली गई है उन्होंने अधिकारियों के साथ बदसलूकी की.