scorecardresearch
 

खेल का पहला भारत रत्न ध्यानचंद को मिले: शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को खेलों का पहला भारत रत्न दिए जाने की एक बार फिर मांग की है.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को खेलों का पहला भारत रत्न दिए जाने की एक बार फिर मांग की है.

साथ ही लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वालों को एक-एक करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 50-50 लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से देने का ऐलान किया. खेल दिवस पर राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित खेल अलंकरण समारोह में बुधवार को चौहान ने कहा कि देश का पहला भारत रत्न ध्यानचंद को मिले उसके बाद क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिया जाए.

उन्होंने ध्यानचंद के हॉकी के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया और कहा कि भारत को ध्यानचंद की बदौलत ही तीन बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक मिला था.

इस मौके पर चौहान ने लंदन ऑलंपिक में भारत के प्रदर्शन की सराहना करते हुए रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे. इस समारोह में मौजूद सुशील कुमार के सम्मान में अलग से एक कार्यक्रम ओयाजित करने का भी चौहान ने ऐलान किया.

Advertisement

इस मौके पर समारोह में 14 एकलव्य, 10 विक्रम, तीन विश्वामित्र तथा एक लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

Advertisement
Advertisement