झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि प्रदेश के प्रत्येक पुलिस थाने में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. इसका उद्देश्य पुलिस थानों में सुरक्षा बढ़ाना और अपराध नियंत्रण को बेहतर बनाना है. यह निर्देश राज्य के कई थानों में घटित घटनाओं के मद्देनजर जारी किया गया है. अदालत का मानना है कि सीसीटीवी निगरानी से पुलिस कार्यकर्मों की पारदर्शिता बढ़ेगी और आम लोगों का भरोसा भी सुनिश्चित होगा.