झारखंड में सिमडेगा के कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में दुष्कर्म का एक अजीबोगरीब मामला आया है. यहां आरोपी और पीड़िता दोनो नाबालिग हैं.दरअसल कोलेबिरा थाना में लचरागढ़ के एक निवासी ने अपनी नाबालिग पुत्री के दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गांव के ही एक नाबालिग युवक पर मामला दर्ज कराया है. दर्ज आवेदन के अनुसार विगत 16 जुलाई की रात्रि में उक्त युवक ने फोन कर उस युवती को घर से बाहर बुला कर अश्लील फोटो और विडियो दिखाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही वह उसे दो दिनों तक बंधक बना कर उससे दुष्कर्म करता रहा.
इसमें आगे कहा गया है कि किसी तरह वह युवती 19 जुलाई को वहां से भाग कर घर आयी और अपने परिजनों को इसके बारे में बताया. इसके बाद उसके पिता द्वारा मामला दर्ज कराया गया. युवती द्वारा बताया गया कि लगभग तीन माह पूर्व भी उक्त युवक द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. तब उस युवती का आपत्तिजनक विडियो भी बनाया गया था.
उसी विडियो को सार्वजनिक करने की बात कह कर वह उसको लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. बहरहाल पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की तफशिश शुरु कर दी है.