scorecardresearch
 

रांची के रेलवे स्टेशन से 9 महीने के बच्चे को किडनैप कर ओडिशा में बेचा, 3 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

रांची के रेलवे स्टेशन से नौ महीने के बच्चे का किडनैप कर उसे ओडिशा के पुरी में बेच दिया गया. पुलिस ने बच्चे का रेस्क्यू कर तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे के माता-पिता त्रिपुरा से लौटकर आ रहे थे और उन्हें लातेहार जाना था.

Advertisement
X
9 महीने के बच्चे को किडनैप कर ओडिशा में बेचा
9 महीने के बच्चे को किडनैप कर ओडिशा में बेचा

झारखंड की राजधानी रांची में नौ महीने के एक बच्चे का अपहरण करने और उसे 58,500 रुपये में बेचने के आरोप में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बच्चे का अपहरण 12 मई को रांची रेलवे स्टेशन पर हुआ था, जब एक महिला समेत तीन लोगों ने कथित तौर पर बच्चे को माता-पिता से चुरा लिया था.  

पुलिस ने शनिवार को बताया आरोपियों ने बच्चे को 13 मई को ओडिशा के पुरी में बेच दिया गया था. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बच्चे का पुरी से रेस्क्यू किया गया और अपराध में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

त्रिपुरा में मजदूरी करते थे माता-पिता

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि प्रदीप लोहरा अपनी पत्नी, बच्चे और एक दोस्त के साथ त्रिपुरा के अगरतला से लौट रहे थे, जहां वो एक मजदूर के रूप में काम करते थे. वो 11 मई की शाम करीब साढ़े चार बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. 

लातेहार के रहने वाले थे बच्चे के माता-पिता 

पुलिस की ओर से जारी लबयान में कहा गया, "वे लातेहार जिले के घागर के रहने वाले हैं और वहां तक पहुंचने के लिए कोई वाहन नहीं मिला, इसलिए उन्होंने रांची स्टेशन पर ही रुकने का फैसला किया. वे उस रात रेलवे स्टेशन पर ही सोए.अगले दिन, दो पुरुष और एक महिला आए और उनसे दोस्ती की. उसके बाद सही समय देखकर बच्चे का अपहरण किया और भाग गए." 

Advertisement

ओडिशा के पुरी में बेच दिया था बच्चा

पुलिस के मुताबिक, बच्चे को चोरी कर इन लोगों ने ओडिशा के पुरी में एक महिला को बेच दिया था. जब बच्चे के पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई, उसके बाद रांची पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया और मामले को सुलझाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement