scorecardresearch
 

Pahalgam Attack News: पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की तारीफ करने वाला युवक बोकारो से गिरफ्तार

pahalgam attack news in hindi: झारखंड के बोकारो में एक युवक को पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान और लश्कर की तारीफ करने वाले पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया गया. आरोपी का नाम मोहम्मद नौशाद है. JMM विधायक संजीव सरदार ने हमले की निंदा की और केंद्र से कड़ी कार्रवाई की मांग की. यह हमला देश की एकता और शांति पर सीधा हमला बताया गया है.

Advertisement
X
पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट के बीच सुरक्षाकर्मी डल झील के पास चौकसी बरत रहे हैं. PTI
पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट के बीच सुरक्षाकर्मी डल झील के पास चौकसी बरत रहे हैं. PTI

झारखंड के बोकारो जिले में एक युवक को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहम्मद नौशाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की तारीफ करते हुए एक पोस्ट डाली थी.

Advertisement

बालिडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी को मिल्लत नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा, 'हमने पोस्ट का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.'

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack Hindi News: पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

हमले में 26 लोगों की जान गई
यह घटना उस भयावह आतंकी हमले के बाद सामने आई है जो मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.

इस बीच, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता और पोटका विधानसभा क्षेत्र से विधायक संजीव सरदार ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे कायरता करार देते हुए कहा कि यह देश की एकता, अखंडता और शांति पर हमला है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terrorist Attack: 'होटल स्टाफ ने बाहर निकलने से रोका तो बची जान...', पहलगाम घूमने गए 5 लोगों के परिवार ने बताई आपबीती

सरदार ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह हमले के दोषियों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कदम उठाए. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'भारत कभी झुका नहीं है और न कभी झुकेगा. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई निर्णायक है.'

पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ या देशविरोधी पोस्ट से बचने की अपील करते हुए कहा है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: 'हर दिन साथ खाते थे', अब नहीं लौटेगा अतुल...', पहलगाम में जान गंवाने वाले रेलवे इंजीनियर के साथियों ने सुनाया किस्सा

मध्य प्रदेश के दमोह से दो गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के दमोह शहर में दो लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में केस दर्ज किया गया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर ऐसे पोस्ट डाले जो धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकते थे. दमोह सिटी पुलिस अधीक्षक (CSP) अभिषेक तिवारी ने बताया कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रही थी. इसी दौरान कोतवाली थाना प्रभारी को दो ऐसे पोस्ट दिखाई दिए जो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की क्षमता रखते थे.

Advertisement

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है और दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement