मध्य प्रदेश के दमोह शहर में पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. इन दोनों पर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोप है.
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट
दमोह सिटी पुलिस अधीक्षक (CSP) अभिषेक तिवारी ने जानकारी दी कि मंगलवार दोपहर जब पहलगाम में हमला हुआ, तब से पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए थी. इसी दौरान कोतवाली थाना प्रभारी को दो ऐसे पोस्ट मिले जो सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकते थे और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते थे.
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack News: पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की तारीफ करने वाला युवक बोकारो से गिरफ्तार
साम्प्रदायिक शांति भंग करने की कोशिश का आरोप
इन दोनों व्यक्तियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. दोनों एक विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने व साम्प्रदायिक शांति भंग करने की कोशिश का आरोप है.
यह भी पढ़ें: भारत का पाकिस्तान पर कड़ा एक्शन, सिंधु जल संधि निलंबित... जानें 5 बड़े फैसले
CSP तिवारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्हें जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.
26 लोगों की गई जान
यह मामला उस भयावह हमले के बाद सामने आया है जिसमें दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे में आतंकवादियों ने खुले मैदान में गोलियां बरसाईं. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई, जिनमें अधिकांश अन्य राज्यों से आए पर्यटक थे. इसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है.
पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर संवेदनशील विषयों पर कोई भी पोस्ट करते समय सावधानी बरतें और अफवाहों से बचें.
बैसरन घाटी एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जो पहलगाम से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को या तो घोड़े की सवारी करनी पड़ती है या पैदल यात्रा करनी होती है. हर साल बड़ी संख्या में सैलानी इस खूबसूरत घाटी का रुख करते हैं. गोलीबारी की घटना ऐसे वक्त हुई जब पर्यटन सीजन शुरू हो चुका था और घाटी में काफी भीड़भाड़ थी.