scorecardresearch
 

1 लाख 95 हजार कोरोना वैक्सीन हुई एक्सपायर, गर्म पानी में खौलाकर गड्डे में दफनाई

देवघर में एक्सपायर हो चुकी कोरोना वैक्सीन को नष्ट किया गया है. इन वैक्सीन की संख्या एक लाख 95 हजार थी. वैक्सीन को खोलते हुए पानी में डाला गया फिर कुछ देर उबालने के बाद जमीन में दबा दिया गया है. इन दौरान चिकित्सा विभाग के कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

Advertisement
X
एक्सपायर हो चुकी कोरोना वैक्सीन को किया गया नष्ट.
एक्सपायर हो चुकी कोरोना वैक्सीन को किया गया नष्ट.

झारखंड में देवघर सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में आज अनुपयोग कोविड-19 वैक्सीन को नष्ट किया गया है. वैक्सीन की संख्या 19 लाख 50 हजार रही. वैक्सीन को नष्ट करने के लिए खास तरीका अपनाया गया था. एक्सपायर हो चुकी लाखों कोरोना वैक्सीन खौलते पानी में उबालने के बाद जमीन में दफना दिया गया.

दरअसल, देवघर सिविल सर्जन कार्यालय परिसर रविवार को एक्सपायर हो चुकी लाखों कोरोना वैक्सीन को नष्ट किया गया है. एक लाख 95 हजार खराब हो चुकी कोरोना वैक्सीन को सरकार के गाइड लाइन के अनुसार खौलते पानी में उबालने के बाद सभी कोरोना वैक्सीन को सिविल सर्जन कार्यालय के पीछे खुदे गड्ढे में दफना दिया गया.

ओमिक्रॉन का पांचवां वैरिएंट, रोजाना 3000 कोरोना केस, क्या देश में चौथी डोज का वक्त आ गया है? एक्सपर्ट्स ने बताया

सदर अस्पताल देवघर के डॉ. आलोक सिंह का कहना है कि एक्सपायर हुई सभी कोरोना वैक्सान अलग-अलग तारीख की हैं. जिन्हें आज नष्ट कर दिया गया है. वैक्सीन नष्ट करने के दौरान एससीएमओ डाॅ. सीके शाही, डीपीएम निरज भगत, रिजलन टीकाकेंद्र प्रभारी संजय कुमार, संजिव कुमार भी मौजूद रहे.

दुनिया में कोरोना का अटैक जारी... क्या भारत में पड़ेगी चौथी डोज की जरूरत? विशेषज्ञ ने दिया ये जवाब

Advertisement

देश में कोरोना की स्थिति

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 18,389 है. देश में अब तक 5 लाख 30 हजार 881 लोगों की जान कोविड के कारण हो चुकी है. देश में अब तक कोरोना के कुल मामले 4 करोड़ 47 लाख 22 हजार 605 आए हैंं. वहीं देश में अब तक कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2 अरब 20 करोड़ 66 लाख 11 हजार 814 तक पहुंच चुका है. आज की तारीख में भी 2 हजार 799 कोरोना टीके लगाए गए हैं. 


( इनपुट - शैलेन्द्र मिश्रा )

Advertisement
Advertisement