
भारत माता की जय के नारे, तिरंगा झंडा, ढोल, ताशे और पारम्पारिक अंदाज में भारतीय महिला हॉकी टीम की दो सदस्य निक्की प्रधान और सलीमा टेटे का रांची एयरपोर्ट पर बुधवार को स्वागत किया गया. दोनों को एक खुली जीप में एयरपोर्ट से मंत्रालय ले जाया गया. शाही अंदाज में हुए निक्की और सलीमा के स्वागत के समय एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों और चाहने वालों का भारी हुजूम इकट्ठा था.
स्वागत और सौगातों से अभिभूत हॉकी खिलाड़ी सलीमा ने कहा कि ब्रॉन्ज मेडल नहीं मिल पाने का काफी दुख है. हालांकि, खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की थी. वहीं, दूसरी ओर निक्की का कहना है कि गरीब घर मे पैदा होना आपके हाथ में नहीं हो सकता, लेकिन अमीर कैसे बने अपने मेहनत के बदौलत वह आपके हाथ में है. उन्होंने कहा कि महिला हॉकी टीम आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में और भी अच्छा करेगी.

मुख्यमंत्री ने की इनामों की बौछार
दोनों हॉकी खिलाड़ियों के झारखंड पहुंचने पर राज्य सरकार ने इनामों पर बौछार कर दी. स्कूटी, लैपटॉप, स्मार्टफोन से खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तो वहीं, 50 लाख रुपये का चेक भी सौंपा गया. इसके अलावा सरकार ने खिलाड़ियों को मेडिकल की सुविधा भी देने की घोषणा की है.

शानदार रहा टोक्यो ओलंपिक
टोक्यो ओलंपिक में इस बार भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारत ने एक गोल्ड मेडल के साथ कुल सात मेडल अपनी झोली में किए हैं. जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने देश को गोल्ड मेडल दिलवाया है. वहीं, भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. महिला और पुरुष, दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल मुकाबले खेले. जहां पुरुष टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया तो महिला हॉकी टीम भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे नंबर पर रही.