झारखंड के हजारीबाग जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जहां श्रद्धालुओं को ले जा रही एक वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 15 अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर सभी का इलाज जारी है. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दुर्घटना के संबंध में बरही उपमंडल पुलिस अधिकारी सुरजीत कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना करसो गांव के पास उस समय हुई, जब श्रद्धालु राजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर के दर्शन करने के बाद बिहार के नवादा लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें: नेपाल में भीषण बस एक्सीडेंट, 14 लोगों की मौत, 19 घायल
घायलों का शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जारी है इलाज
मृतकों की पहचान देवानंद उर्फ देवचंद चौहान (50), सौरव चौहान (30) के रूप में हुई है. दोनों एक ही परिवार के हैं. जबकि तीसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. घायलों को हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना तब हुई, जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. वाहन से नियंत्रण खोते ही वाहन सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराने के बाद पलट गया. जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों को आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन चालक काफी तेजी में गाड़ी चला रहा था. जिससे उसका नियंत्रण वैन से खो दिया. एक्सीडेंट के बाद वैन में सवार लोगों में चीख-पुकार भी मच गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया.