झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (Jharkhand Public Service Commission) की 7वीं से लेकर 10वीं तक 252 सीटों पर आयोजित की गई मुख्य परीक्षा (JPSC Mains Result) का रिजल्ट आ गया है. JPSC के इस एग्जाम को पास करने में 802 उम्मीदवार सफल हुए हैं. इसके साथ ही साक्षात्कार (इंटरव्यू) की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है. साक्षात्कार 9 मई से 16 मई तक सुबह 9:30 बजे से आयोग के कार्यालय में होगा. बता दें कि सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 11 मार्च से 13 मार्च के बीच हुई थी.
आयोग की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक साक्षात्कार में शामिल होने वाले सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट 8 मई से 15 मई तक सुबह 10 बजे वेरीफाई किया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार अपना कॉल लेटर 2 मई से आयोग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने कहा है कि अगर किसी का कॉल लेटर डाउनलोड नहीं हो पाता है तो वह आयोग के पूछताछ काउंटर पर 8 मई से पहले रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ देकर हासिल कर सकता है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक टाइपिंग की वजह से रिजल्ट में किसी तरह की गलती रह जाती है, तो रिजल्ट में संशोधन हो सकता है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दिन उम्मीदवारों को योग्यता संबंधी ओरिजिनल दस्तावेज अपने साथ लाने होंगे, जिनकी जानकारी विज्ञापन में दी गई है. उम्मीदवारों को दस्तावेजों की दो कॉपी सेल्फ अटेस्ट करके लानी होगी. इसके साथ ही मैट्रिक का प्रमाण पत्र, वर्कशीट, स्नातक डिग्री का प्रमाण पत्र, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कार्मिक प्रशासनिक सुधार या राजभाषा विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लाना होगा.
बता दें कि इस परीक्षा के प्रीलिम्स को रद्द करने और दोबारा एग्जाम करने को लेकर सदन से लेकर सड़क तक काफी हंगामा हुआ था. मामला हाई कोर्ट तक जा पहुंचा था, जिसके बाद हाई कोर्ट ने संसोधित रिजल्ट निकालने के निर्देश जारी किए थे. कोर्ट के आदेश के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया और आज इसका रिजल्ट जारी किया गया है.