scorecardresearch
 

झारखंड के जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन के बाद एक और गिरफ्तारी, ED ने लिया एक्शन

हेमंत सोरेन जो प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं, उन्होंने भानु प्रताप की मदद से लगभग 8.5 एकड़ भूमि अवैध रूप से हासिल कर ली थी. भानु प्रताप का झारखंड में भू-माफिया से संबंध है.

Advertisement
X
ईडी ने हेमंत सोरेन के बाद आरोपी भानुप्रताप को भी अरेस्ट कर लिया है
ईडी ने हेमंत सोरेन के बाद आरोपी भानुप्रताप को भी अरेस्ट कर लिया है

झारखंड के कथित जमीन घोटाले के मामले में हेमंत सोरेन के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने कथित तौर पर 'अवैध भूमि' हासिल करने में हेमंत सोरेन की सहायता की थी. झारखंड राजस्व विभाग में उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद कथित तौर पर भू-माफिया के साथ काम करते थे, उन्हें जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया है.

आरोपी भानु प्रताप की रिमांड पर सुनवाई सोमवार को होने वाली है, जहां उनकी हिरासत की अवधि निर्धारित करने के लिए कानूनी कार्यवाही तय की जाएगी. प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर जारी प्रोडक्शन वारंट के अनुपालन में भानु प्रताप को अदालत में पेश किया.

सूत्रों ने बताया कि हेमंत सोरेन जो प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं, उन्होंने भानु प्रताप की मदद से लगभग 8.5 एकड़ भूमि अवैध रूप से हासिल कर ली थी. भानु प्रताप का झारखंड में भू-माफिया से संबंध है. जांच एजेंसी ने कथित भूमि मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था.

जांच एजेंसी ईडी को अपनी जांच में पता चला कि जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में भानु प्रताप प्रसाद ने सक्रिय रूप से अन्य लोगों के साथ अवैध तरीके से संपत्ति हासिल करने की साजिश में शामिल थे. इस मामले में झारखंड के पूर्व हेमंत सोरेन भी शामिल हैं. जांच के दौरान भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल को जब्त किया गया था और हिसारत के वक्त उनके सामने मोबाइल के डाटा को निकाला गया, जिसमें उनके तार सोरेन से जुड़ रहे थे.

Advertisement

इस मोबाइल से मिले डेटा में नकद लेनदेन से संबंधित कई चैट और जानकारियां मिली साथ ही जमीन को अधिग्रहण में दूसरों को दिए अवैध लाभ भी जानकारी मिली. इसके अलावा मोबाइल में हेमंत सोरेन द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर अधिग्रहित की संपत्तियों की सूची की एक तस्वीर भी मिली थी जो उनके अधिकारी क्षेत्र में स्थित थी. इस जमीन का क्षेत्रफल लगभग 8.5 एकड़ था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement