scorecardresearch
 

हेमंत कैबिनेट में JMM के 5, कांग्रेस के 4 और RJD के 1 मंत्री होंगे, शपथ से पहले आ गई लिस्ट

झारखंड में आज हेमंत कैबिनेट का विस्तार हो रहा है जिसमें कई विधायक मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. आरजेडी से संजय प्रसाद यादव शपथ लेंगे जो गोड्डा से तीसरी बार विधायक बने हैं. उन्होंने बीजेपी के अमित मंडल को हराया था. संजय प्रसाद को लालू परिवार का करीबी माना जाता है.

Advertisement
X
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज कर रहे हैं कैबिनेट विस्तार (PTI Photo)
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज कर रहे हैं कैबिनेट विस्तार (PTI Photo)

झारखंड में हेमंत सोरेन आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार दोपहर 12.30 बजे राजभवन में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

जो विधायक आज मंत्री पद के रूप में शपथ लेंगे उनमें सहयोगी दलों कांग्रेस और आरजेडी के विधायक भी शामिल हैं. आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के 5, कांग्रेस के 4 और RJD कोटे से 1 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.

आरजेडी से संजय प्रसाद यादव शपथ लेंगे जो गोड्डा से तीसरी बार विधायक बने हैं. उन्होंने बीजेपी के अमित मंडल को हराया था. संजय प्रसाद को लालू परिवार का करीबी माना जाता है.

कांग्रेस से ये विधायक लेंगे शपथ

1- राधा कृष्ण किशोर- पलामू के छतरपुर से चुनाव जीते हैं और पहले भी कई बार विधायक रहे. अविभाजित बिहार में भी विधायक रहे हैं. (एससी) समुदाय से आते हैं.

2- दीपिका पांडे सिंह - दूसरी बार की विधायक हैं और हेमंत मंत्रिमंडल में पहले भी मंत्री रह चुकी हैं. वह गोड्डा जिले के महागामा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: झारखंड में 5 दिसंबर को होगा CM हेमंत सोरेन की कैबिनेट का विस्तार

3- इरफान अंसारी - तीसरी बार विधायक हैं. जामताड़ा से सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन को हराकर चुनाव जीते हैं. मुखर विधायक रहे हैं. इससे पहले आलमगीर आलम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया था.

4-शिल्पी नेहा टिर्की - दूसरी बार विधायक हैं. अपने पिता दिग्गज नेता बंधु टिर्की को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अयोग्य ठहराए जाने के बाद मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल की थी. वह रांची में मांडर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं.

झामुमो से ये विधायक बनेंगे मंत्री

1- दीपक बिरुआ - झामुमो के दिग्गज नेता हैं और चार बार विधायक रह चुके हैं. कोल्हान से झामुमो के मजबूत नेता माने जाते हैं. मंत्री के रूप में दूसरी बार शामिल किए जाने की संभावना है.
2- हफीजुल हसन - जेएमएम के वरिष्ठ नेता हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हैं जो दूसरी बार विधायक बने हैं. अल्पसंख्यक चेहरा हैं और अपने पिता की कोरोना से मौत के बाद मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल की थी. 
3- सविता महतो -कुर्मी चेहरा हैं और दूसरी बार विधायक बनी हैं. सविता जेएमएम के अनुभवी नेता स्वर्गीय सुधीर महतो की पत्नी हैं.
4- रामदास सोरेन - रामदास कई बार विधायक रह चुके हैं जो जमशेदपुर के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. रामदास दूसरी बार मंत्री बनाए जाएंगे.
5- अनंत प्रताप देव - पलामू के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. इससे पहले भी कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को बड़ी राहत, HC ने पेश होने से दी छूट

झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी नियमित अध्यक्ष चुने जाने तक ‘प्रोटेम स्पीकर’ (अस्थायी अध्यक्ष) के रूप में कार्यवाही का संचालन करेंगे.

INDIA ब्लॉक को मिला शानदार जनादेश

आपको बता दें कि सोरेन ने 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में ‘इंडिया’ ब्लॉत को 56 सीटें मिलीं जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को 24 सीटें मिलीं. कैबिनेट की पहली बैठक में 9-12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement