scorecardresearch
 

झारखंड: साप्ताहिक बाजार से 4 महीने का बच्चा हुआ चोरी, जांच में जुटी पुलिस

पूर्वी सिंहभूम जिले से एक 4 महीने का बच्चा चोरी हो गया. बताया जाता है कि बच्चे को एक महिला चुराकर ले गई है. फिलहाल बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
साप्ताहिक बाजार से 4 महीने का बच्चा चोरी.  (Photo: Representational )
साप्ताहिक बाजार से 4 महीने का बच्चा चोरी. (Photo: Representational )

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक साप्ताहिक बाज़ार से चार महीने के बच्चे को चुरा लिया गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि रविवार को एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ, जिसमें वह बच्चा भी शामिल था, डुमरिया के रंगमटिया में साप्ताहिक देगाम बाज़ार गई थी.

उसने बच्चे को अपनी 8 साल की बेटी की देखरेख में छोड़ दिया और कुछ काम से चली गई. लड़की को अकेला देखकर एक महिला उसके पास आई और उसे 20 रुपये देकर कुछ खरीदने को कहा, साथ ही बच्चे की देखभाल करने का भरोसा भी दिलाया.

यह भी पढ़ें: कानपुर: मंदिर के पास महिला भिखारी का बच्चा चोरी, 5 लाख में बेचने की थी तैयारी, तभी पहुंच गई पुलिस; जानिए पूरी कहानी

पुलिस ने CCTV के आधार पर शुरू की जांच

जैसे ही लड़की वहां से गई, वह महिला बच्चे को लेकर भाग गई. बेटी के घटना बताने के बाद मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. कोवाली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि हम महिला की पहचान करने के लिए CCTV फुटेज देख रहे हैं और आस-पास के पुलिस स्टेशनों को अलर्ट कर दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बच्चा चोरी के शक में महिला की भीड़ ने जमकर की पिटाई, पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

हम गांव वालों से भी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. महिला ने बताया कि बाजार में खरीददारी कर रही थी और दोनों बच्चों को बड़ी बेटी की देखरेख में छोड़ दिया था. इसी दौरान एक महिला चार महीने के बच्चे को लेकर चली गई. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement