झारखंड में डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल पर यौन शोषण करने का आरोप लगा है. उनके साथ काम करने वाली एक महिला कॉन्ट्रैक्ट कर्मी ने उनके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि उसे ब्लड प्रेशर चेक करने के बहाने अपने चेम्बर में बुलाते थे और वहां उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे.
रांची के अरगोड़ा थाने में डीएवी कपिलदेव स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ अपनी महिला सहकर्मी के साथ यौन शोषण करने के प्रयास को लेकर FIR दर्ज हुई है. पीड़िता ने FIR में बताया कि 22 जुलाई, 2019 से कॉन्ट्रैक्ट पर स्कूल में काम करती है. उसके प्रति प्रिंसिपल का व्यवहार सही नहीं था. वो उसे ब्लड प्रेशर चेक करने के बहाने अपने चेंबर में बुलाते थे और उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे.
पीड़िता ने बनाया वीडियो
पीड़िता ने प्रिंसिपल की गलत मंशा को भाप लिया और अपने मोबाइल से कपड़े के अंदर छिपाकर वीडियो बनाने लगी. पीडिता का आरोप है कि आरोपी प्रिंसिपल शारीरिक संबंध बनाने के लिए हर तरीके से दबाव बनाते थे. वो अपने मोबाइल से प्रिंसिपल पीड़ित को अश्लील वीडियो भेजते थे. वीडियो चैट करके परेशान करते थे. कई बार जबरदस्ती गलत काम करने का भी प्रयास किया. पीड़िता ने इसका वीडियो भी बनाया.
कई महिला कर्मचारियों ने छोड़ा स्कूल
पीड़िता ने जब आरोपी प्रिंसिपल की गलत बातों को नहीं माना तो प्रिंसिपल ने जहां-तहां ड्यूटी लगाकर परेशान किया. पीड़िता को बार-बार धमकी देते थे कि मेरी बात मान लो तो तुमको ऊंचाई तक पहुंचा देंगे, यदि तुम नहीं मानी तो तुम बहुत परेशान हो जाओगी. प्राथमिकी में यह भी बताया कि प्रिंसिपल स्कूल में काम करने वाली अन्य महिलाओं, टीचिंग स्टाफ के साथ भी यौन शोषण करने का प्रयास करते थे. उसके लिए वह काफी परेशान करते थे. जिसके कारण कुछ महिला कर्मियों ने स्कूल भी छोड़ दिया.
पीड़िता ने पुलिस को सौंपा वीडियो
पीड़िता ने आरोपी प्रिंसिपल का एक रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो भी पुलिस को सौंपा है. पीड़िता का कहना है कि लगातार यौन उत्पीड़न से तंग आकर उसने में ये FIR दर्ज कराई है. आरोपी पीड़िता को अपने प्रभावशाली संपर्क की धौंस देकर धमकाता भी था. पुलिस इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. आरोपी प्रिंसिपल के वाट्सएप चैट भी वायरल हो रहे हैं. वहीं आरोपी प्रिंसिपल का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है, इसलिए काफी कोशिश के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो सका है.